बेतिया। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में सोमवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब अपराधियों ने बिजली विभाग के कार्यपालक सहायक संजीव कुमार की बेरहमी से हत्या कर दी। संजीव अपनी पत्नी के साथ रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, लेकिन अचानक दो बाइक पर सवार चार हथियारबंद बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। पहले चाकू से गोदकर उन्हें घायल किया और फिर नजदीक से गोली मार दी।
यह भयावह वारदात उनकी पत्नी की आंखों के सामने हुई, जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है। जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज गोपाला ब्रह्मस्थान के पास टीपी वर्मा कॉलेज गेट के नजदीक हुई। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया। पुलिस के साथ-साथ फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है ताकि अपराधियों तक पहुंचा जा सके। नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस इस हत्या के पीछे की वजहों की भी पड़ताल कर रही है। जांच में सामने आया है कि मृतक संजीव कुमार पर पहले भी हमला हो चुका था। पुलिस इसे आपसी रंजिश से जोड़कर देख रही है, हालांकि अन्य एंगल से भी जांच जारी है। मृतक के परिवारवालों का रो-रो कर बुरा हाल है और पूरे इलाके में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।



















































