मोतिहारी। यूथ मुूकाम न्यूज नेटवर्क
शहर के छतौनी में फ्लाई ओवर निर्माण के कारण लग रहे जाम से बहुत जल्द निजात मिलने वाली है. एएसपी शिखर चौधरी ने शनिवार को छतौनी चौक पर पहुंच ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि फ्लाई ओवर निर्माण के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. एनएचएआई से बात किया गया है. उन्हें यातायात को सुगम बनाने के लिए उबड़-खाबड़ लेन को प्लेन करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही सड़क किनारे लगने वाले ठेला व खोमचे वाले को हटाया गया.
बताया कि जायसवाल होटल के पास डायवर्सन लगाया जायेगा. पहले से चार जवान ट्रैफिक में तैनात है. मार्निंग व स्कूल आवर में छतौनी थाने को भी सड़क पर यातायात व्यवस्था पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने सीसीटीएनएस कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया. शहर के कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की आवश्यकता है, इसकी भी जानकारी ली. उन्होंने बताया कि शहर में आठ-दस जगहों पर सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य है. छतौनी चौक का कैमरा खराब है, उसे बदला जायेगा. इसके अलावा बलुआ चौक, चांदमारी चौक, स्टेशन चौक, ज्ञानबाबु चौक सहित अन्य जगहों पर कैमरा लगेगा, ताकि वहां की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. वहीँ जाम की समस्या उत्पन्न होने पर तत्काल पुलिस को भेजा जा सके.