मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रक्सौल पुलिस ने दो महिलाओं को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा कि बीरगंज नेपाल से रक्सौल शराब की खेप लाने के दौरान करीब 45 बोतल नेपाली शराब के साथ बाटा चौक से चम्पापुर निवासी सुंदरकली देवी और सुगौली निवासी संध्या देवी को गिरफ्तार किया गया है।
दोनों महिलाएं झोला में शराब को छुपा कर नेपाल से आ रही थी। रामगढ़वा की तरफ जाने वाली जीप में बैठने के दौरान दोनों महिलाओं को पकड़ा गया। जिसके बाद दोनों की तलाशी ली गई। इस दौरान उनके पास से शराब बरामद हुई। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा कि कागजी कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है।