नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में चार बच्चों की मां को प्रेमजाल में फंसा शादी का झांसा देकर उसके साथ कई साल तक रेप किया। शादी की बात पर आरोपी मुकर गया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया है।
नगर के एक मोहल्ले की निवासी चार बच्चों की मां को रुपये का लालच देकर रेलवे कॉलोनी निवासी सतेंद्र भदोरिया ने प्रेमजाल में फंसा लिया। इसके बाद शादी का झांसा देकर उसके साथ तीन साल तक दुष्कर्म करता रहा। महिला ने कई बार शादी की बात कही तो टालमटोल करता रहा। पिछले माह उसने शादी की बात कही तो आरोपी मुकर गया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में महिला ने 20 फरवरी को कोतवाली पुलिस से शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। महिला ने बताया आरोपी लगातार उसे धमकियां दे रहा है। इससे उसको जान माल का खतरा बना हुआ है। उसने चारों बच्चों के साथ भी अप्रिय घटना होने की आशंका जाहिर की है। कोतवाल आशुतोष रघुवंशी ने बताया एसपी के आदेश पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।



















































