मोतिहारी। एसके पांडेय
संग्रामपुर प्रखण्ड के सियाराम मंदिर परिषर में लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि बिहार विकास व मजदूरों के पलायन रोकना पहली प्राथमिकता है।अपने विधानसभा कार्यकाल का याद दिलाते हुए चिराग पासवान का हाथ मजबूत करने का आग्रह किया।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली बिल,एंवम प्रदेश से दूसरे प्रदेश पलायन की समस्या का निजात दिलाना सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की सोच है।
नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए कहा कि बिहार में पूर्ण शराब बंदी है और हर जगह गांव से लेकर शहर तक निधड़क शराब उपलब्ध है।शराब पीकर लोग मर रहे सरकार अपनी पीठ थपथपाने में लगी रहती है।लम्बा कुर्ता वाला पकड़ा भी जाता है तो कार्रवाई नही होती जबकि हमारे गरीब मजदूर को जेल भेजने से लेकर सोशन तक किया जाता है।जबकि मुख्य नीतीश कुमार कानून की राज की बात करते है लालू प्रसाद के कार्यकाल को जंगल राज कह कर सत्ता में आये और आज उन्ही के बेटे तेजस्वी यादव से हाथ मिला लिए है।
17 वर्षों से नीतीश कुमार सत्ता में लेकिन बिहार से पलायन नही रुक सका आमजनों को सही स्वास्थ्य जांच नही मिल रहा है।स्वर्गीय रामविलास पासवान केंद्र की सरकार में जिस जिस विभाग में रहे उस विभाग चौतरफा विकास हुआ है ।प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष दर्जनों लोगों ने पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया जिसे शॉल व फूल माला से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखण्ड लोजपा आर के अध्यक्ष शशिकांत पाण्डेय उर्फ दादा व मंच संचालन अशोक मिश्र ने किया।
सभा को जिला अध्यक्ष धरणीधर मिश्र,प्रदेश महा सचिव आलोक चौधरी, ध्रव चौरसिया, अभय सिंह,सोनू मुखिया, संजय पासवान,बिनोद तिवारी,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मुन्नी देवी ,झुंना देवी आदि ने किया । मौके पर शम्भू प्रसाद,अनवर आलम,संत प्रसाद,रविरंजन सिंह,सुरेंद्र सिंह,विजय पाण्डेय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे ।