Home न्यूज राज विद्या केन्द्र ने मनाया श्रीप्रेम रावतजी का 67वां जन्मदिन उत्सव

राज विद्या केन्द्र ने मनाया श्रीप्रेम रावतजी का 67वां जन्मदिन उत्सव

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
राज विद्या केंद्र द्वारा श्री प्रेम रावत जी का 67 वा जन्मदिन श्रद्धापूर्वक मनाया गया। मोतिहारी 11 दिसंबर अशोक वर्मा नगर के अवधेश चौक पर श्री प्रेम रावत बाल योगेश्वर महाराज जी का जन्मदिन काफी हर्षाेल्लास के साथ बनाया गया । कार्यक्रम में काफी संख्या मे प्रेमियो की भागीदारी रही।सभी ने बड़े ही आत्मिक भाव के साथ जन्मदिन का उत्सव मनाया। सभी ने आत्मिक रूप से अपने गुरु को याद किया और उनके चित्र पर पुष्प अर्पण किया । उस अवसर पर बडा ही सुंदर सत्संग का आयोजन हुआ। कई भाई बहनों ने अपने हृदय का उद्गार भी व्यक्त किया। उद्गार व्यक्त करने वालों में अमरनाथ अकेला, मुखलाल प्रसाद यादव, चंद्रशेखर गुप्ता, मंजू पाठक आदि थे।उक्त अवसर पर सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया। कई दशकों संस्था से जुड़े चंद्रशेखर गुप्ता ने गुरू जी का प्रिय गीत गुनगुनाया —-
तूझे माता कहूं या पिता ,तुझे गुरु कहूं या दाता ,मुझे मार्ग दिखा दे भगवन —– चंद्रशेखर गुप्ता ने बताया कि प्रेम रावत महाराज लेखक, कहानीकार शांति वक्ता है, उनकी आध्यात्मिक यात्रा 1966 से आरंभ हुई, पीस एजुकेशन प्रोग्राम के नाम से विश्व के अनेक देशों में कार्यक्रम चलाया जा रहा है। संस्था द्वारा जेलों में भी पीस एजुकेशन प्रोग्राम चलाया जा रहा है। ।सुदूर गांव में यह संस्था लगातार सेवा कार्य कर रही है। संस्था का नाम ग्रीनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड मे दर्ज है । जन्मोत्सव मे काफी संख्या मे गुरू प्रेमी महिला एवं पुरुषो की भागीदारी थी और सभी बड़े ही आत्मिक भाव के साथ जन्मदिन का उत्सव मनाया। गुरू प्रेम श्री रावत जी के चित्र के पास कई महिलाये प्रेम विभोर होकर झूमते हुये नृत्य प्रस्तुत किया।कार्यक्रम मे बडा ही सुंदर सत्संग का आयोजन हुआ । समापन पर सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया। चंद्रशेखर गुप्ता ने बताया कि संस्था लगातार एजुकेशनल प्रोग्राम चला रही है ।प्रेम रावत फाउंडेशन जरूरतमंदों की सेवा के साथ साथ साथ आपदा सेवा भी लगातार कर रही है।श्री प्रेम रावत जी को शांति दूत का विश्व सम्मान प्राप्त है.

Previous articleपूर्ण प्रभार नहीं देनेवाले पंचायत सचिवों पर गिरी गाज, प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश, मामला गोढ़वा पंचायत का
Next articleकदाचार मुक्त संपन्न कराई जाएगी बीपीएससी 70 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा, अधिकारियों ने दिए ये निर्देश