मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
उत्तर बिहार के बड़े राइस मिल रिपुराज के पिछले तीन दिनों से आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है। शनिवार की देर शाम आयकर विभाग की टीम बाराती बनकर फैक्ट्री में पहुंची थी। 40 गाड़ियों पर दूल्हा-दुल्हन के नाम का स्टीकर लगाकर इनकम टैक्स की टीम ने धावा बोला था। जिसके बाद हड़कंप मच गया था। जानकारी के मुताबिक, रिपुराज राइस मिल बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक के एक रिश्तेदार की बताई जा रही है। छापेमारी के दौरान सभी कर्मी फैक्ट्री के अंदर ही है। शनिवार की शाम से किसी भी कर्मी को बाहर नहीं निकलने दिया गया है। इसके साथ ही सभी कर्मियों के मोबाइल और आधार कार्ड को जब्त कर लिया गया है। पिछले तीन दिनों से राइस मिल के कर्मियों से पूछताछ और जांच की चल रही है। बताया जाता है कि आयकर विभाग को इस बात की जानकारी मिली थी कि महज कुछ ही समय में इस फैक्ट्री के मालिक ने अकूत सम्पति अर्जित कर ली है। इसी सूचना के आधार पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी शुरू की है। आयकर विभाग की टीम ने बाराती बनकर इस राइस मिल में एंट्री मारी और तब से छापेमारी जारी है। विभाग ने इस फैक्ट्री के चार्टर्ड अकाउंटेट आनंद कुमार के मोतिहारी स्थित आवास पर भी छापेमारी की है, जहां से टीम ने कंप्यूटर और हार्ड डिस्क समेत अन्य दस्तावेजों को जब्त किया है।
100 करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी का अनुमान
अमोदेही स्थित राइस मिल रिपुराज के पिछले तीन दिनों से आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है। रविवार को अंदर के सारे सीसीटीवी बंद कर दिए गए आयकर विभाग के द्वारा मिल मालिक के द्वारा अपने करीबियों के खाते में पैसा डाले जाते थे! केंद्रीय एजेंसियों ने रक्सौल, मोतिहारी हरसिद्धि, सीतामढ़ी,पटना,सहित कोई ठिकाना पर छापेमारी की गई हैं! बरामद कागजो में बड़ी संख्या में कैश की लेन देन की बात सामने आ रही है!
आयकर विभाग की टीम ने बाराती बनकर इस राइस मिल में एंट्री मारी और तब से छापेमारी जारी है। विभाग ने इस फैक्ट्री के चार्टर्ड अकाउंटेट आनंद कुमार के मोतिहारी स्थित आवास पर भी छापेमारी की है, जहां से टीम ने कंप्यूटर और हार्ड डिस्क समेत अन्य दस्तावेजों को जब्त किया है।