मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मेहसी थाना क्षेत्र के बस स्टेंड के पास बिना लाइसेंस के संचालित दवा की दुकान पर मंगलवार को ड्रग विभाग की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान करीब चार लाख की दवा जब्त की गयी. साथ ही प्रतिबंधित व एक्सपायरी दवा भी दुकान से बरामद हुआ. छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे ड्रग इंस्पेक्टर दयानंद कुमार व सुशील कुमार ने बताया कि बस स्टेंड के समीप निषाद मेडिकल नामक दवा दुकान के संबंध में शिकायत मिली थी.शिकायतकर्ता ने बताया था कि दुकानदार के पास लाइसेंस नहीं है. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर मेहसी थाने की पुलिस के साथ उक्त दुकान पर छापेमारी की गयी. ड्रग इंस्पेक्टर दयानंद कुमार ने बताया कि उक्त दुकान से एक्सपायर दवा के अलावा नारकोटिक दवा भी बरामद हुआ है.
छापेमारी के दौरान दुकानदार लालबाबू सहनी भाग निकला.उसके खिलाफ न्यायालय में अभियोजन दायर किया जायेगा. छापेमारी में ड्रग इंस्पेक्टर दयानंद के साथ सुशील कुमार, रईस आलम मेहसी थाना की पुलिस शामिल थी. मेहसी सीओ सह मजिस्ट्रेट नंदीता कुमारी की मौजदूगी में दुकान की जांच-पड़ताल की गयी. दवाओं को जब्त कर लिया गया है.