Home न्यूज राहुल 5 फरवरी को फिर बिहार आ रहे, जगलाल चौधरी जयंती में...

राहुल 5 फरवरी को फिर बिहार आ रहे, जगलाल चौधरी जयंती में होगे शामिल

मोतिहारी। अशोक वर्मा
ऐसा लगता है इस बार के विधानसभा चुनावमें काग्रेस अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने मे कोई कोर कसर नही छोडना चाहती। पार्टी नेता राहुल गांधी 15 दिनों बाद फिर पटना आ रहे हैं। पिछली बार अतिपिछड़ों के मुद्दे पर बिहार आए थे तो इस बार दलितों के मुद्दे पर आ रहे हैं। जिला कांग्रेस कार्यालय मे जिला अध्यक्ष इं शशि भूषण राय उर्फ गप्पू राय ने बताया कि जगजीवन राम जी की तरह कद्दावर कांग्रेसी रहे ख्यात स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी की जंयती मनाने आ रहे हैं। स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी को बिहार के गांधी् की उपाधि मिली थी। 5 फरवरी को राहुल गांधी पटना में जयंती समारोह को संबोधित करेंगे।

जगलाल चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। सारण के गड़खा निवासी जगलाल चौधरी का 130वां जयंती समारोह मनाने के पीछे दलितों को कांग्रेस के प्रति मोड़ना है। वे आजादी के पहले बनी बिहार की अंतरिम सरकार में चार कैबिनेट मंत्रियों में से एक थे। कलकत्ता मेडिकल कॉलेज में अंतिम वर्ष का छात्र होने के बावजूद पढ़ाई छोड़ स्वतंत्रता आंदोलन में खुद पड़े थे। अंतरिम सरकार में जगलाल चौधरी ने आबकारी मंत्री के रूप में बिहार में पहली बार शराबबंदी लागू की थी। पटना के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सभी पूर्वी चंपारण जिले के कांग्रेसी शामिल होंगे।

Previous articleअंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव स्मृति चिन्ह से सम्मानित हुए सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र
Next articleअमृत सिंह विक्की मेमोरियल ट्रॉफी फुटबॉल मैचः चिरैया ने कल्याणपुर को हराया, टोनवा व ढाका का मुकाबला बराबरी पर रहा