मोतिहारी/ अशोक वर्मा
घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी के संकल्प के साथ आयोजित आत्मनिर्भर भारत अभियान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। स्वदेशी और आत्मनिर्भरता के विचारों को हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी के बुलंद नारा के साथ राधा नगर सभागार में बीएड कॉलेज के सचिव यमुना सिकारिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक प्रमोद कुमार ,भाजपा नेत्री डॉक्टर हेना चंद्रा, नगर निगम के उपमेयर डॉक्टर लालबाबू प्रसाद ,बीएड कालेज के सचिव एवं भाजपा नेता यमुना सीकरीया एवं अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया। संकल्प के साथ आयोजित आत्मनिर्भर भारत अभियान कार्यक्रम में काफी संख्या मे बुद्धिजीवीयो ने भाग लिया। बीएड कालेज के सचिव यमुना कुमार सीकरीया द्वारा आयोजित प्रेरणादायक कार्यक्रम राधा कृष्ण शिक्षण संस्थान में संपन्न हुआ, जहाँ स्वदेशी और आत्मनिर्भरता के विचारों को मजबूती से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रमोद कुमार ने कहा की स्वदेशी अपनाओ का नारा आज देश में नए सिरे से गूंज रहा है और यह नारा हमें पूरी तरह से स्वावलंबन की दिशा में ले जाएगा ।डॉक्टर हेना चंद्रा ने अपने संवोधन में कहा कि देश तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है ।अब भारत बहुत ही मजबूत देश हो चुका है,विश्व का कोई भी देश भारत को अब किसी भी क्षेत्र में झुका नहीं सकता है। उपमेयर डाक्टर लाल बाबू प्रसाद ने कहा कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपेई,सावरकर के सपनों को साकार रूप देने में आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी लगे हुए हैं और आज भारत का स्थान विश्व में बहुत ऊंचा हो चुका है। संचालन के दौरान बीएड कॉलेज के सचिव एवं भाजपा नेता यमुना सीकरीया ने सभी अतिथि गणों का स्वागत किया और अपने संबोधन में कहा कि विश्व में आज भारत एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभर चुका है अब विश्व के कई देश भारत के सामानों पर निर्भर हैं ,भारत अब संपन्न देशो पर निर्भर नहीं रहा ।सीकारीया ने कहा कि हमें स्वदेशी अपनाओ के संकल्प का मजबूती से पालन करना होगा।हम सब दिल से संकल्प ले कि हम सिर्फ स्वदेशी ही अपनाएंगे और देश के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री भाई नरेंद्र मोदी जी के आह्वान को सफल करेंगे।
























































