Home न्यूज जन सुनवाईः डीएम के जनता के दरबार में जिला प्रशासन कार्यक्रम अंतर्गत...

जन सुनवाईः डीएम के जनता के दरबार में जिला प्रशासन कार्यक्रम अंतर्गत 75 लोगों ने सुनाई फरियाद

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार, मोतिहारी में आयोजित कार्यक्रम जनता के दरबार में जिला प्रशासन द्वारा जिले के विभिन्न अंचलों से आए 75 आवेदकों की समस्याओं पर अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन राजेश्वरी पांडे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारी गण द्वारा सुनवाई की गई ।
प्राप्त शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए एडीएम आपदा ने कहा कि आज जो आवेदन प्राप्त हुए हैं उस पर संबंधित पदाधिकारी के स्तर से करवाई कराते हुए शीघ्र ही समस्या का विधिसम्मत निदान सुनिश्चित किया जाएगा ।
आज भूमि विवाद, अतिक्रमण वाद, राजस्व विभाग से संबंधित अधिकांश आवेदन प्राप्त हुए जिसके शीघ्र निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश के साथ भेज देने का निर्देश प्रभारी पदाधिकारी जिला जन शिकायत कोषांग को दिया गया।
आज के कार्यक्रम मे अपर समाहर्ता श्री राजेश्वरी पांडे के साथ वरीय उप समाहर्ता श्री अमरेश कुमार, श्री विकास कुमार, श्री यशवंत कुमार , सुश्री मंगला पंडित, सुश्री निधि कुमारी सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारियों ने जनता दरबार में आए लोगों से मिलकर उनकी शिकायतों का समाधान किया।

Previous articleडीएम ने की दिव्यांगजन सशक्तिकरण से संबंधित योजनाएं तथा अन्य कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा
Next articleमोतिहारी एसपी को बेहतर पुलिसिंग के लिए डीआईजी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित