मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार लोक सेवा आयोग के तृतीय चरण के तहत प्रारंभिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए अनुशंसित कुल 1896 विद्यालय अध्यापको को मोतिहारी स्थित गांधी प्रेक्षा गृह में कार्यक्रम आयोजित कर औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया।
पटना में शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण का राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया गया था, जहां बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा तृतीय चरण के तहत अनुशंसित नवनियुक्त 51389 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।
पूर्वी चंपारण जिला में जिला स्तर पर मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह में नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां कुल 1896 प्रारंभिक माध्यमिक एवं उच्च विद्यालय के नवनियुक्त अध्यापकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण विधायक मोतिहारी प्रमोद कुमार, विधायक चिरैया लाल बाबू गुप्ता,उप महापौर नगर निगम मोतिहारी डॉ लालबाबू प्रसाद गुप्ता , जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्वेता भारती और शिक्षा विभाग के पदाधिकारियो द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विधायकगण सहित उप महापौर एवं जिलाधिकारी द्वारा नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी अध्यापकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर विधायकगण ने कहा कि शिक्षक से पूरे समाज को अपेक्षा है और उनके हाथ में बच्चों का भविष्य है। शिक्षक अपनी जिम्मेवारियों को बखूबी निभाएंगे और बच्चों को बेहतर शिक्षा देने में सफल होंगे ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर आज अध्यापक बन रहे हैं । आप सभी से समाज को अपेक्षा है और आशा है आप उसे पूरा करेंगे सफल होंगे। आप सभी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ बच्चों को पढ़ाने का संकल्प लें। आपके हाथों में बच्चों का भविष्य है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में शिक्षकों के साथ-साथ सभी मूलभूत व्यवस्था की उपलब्धता सरकार के द्वारा सुनिश्चित कराई जा रही है जिससे शिक्षा के क्षेत्र में काफी सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिला में आज 1896 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है उसमें वर्ग 1से 5 के लिए 599, वर्ग 6 से 8 के लिए 414, वर्ग 9से10 के लिए 496 तथा वर्ग 11-12 के लिए 385 अध्यापकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया है। नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी शिक्षक अत्यंत प्रसन्न थे। उन्होंने सरकार को धन्यवाद देते हुए अपना आभार व्यक्त किया।