नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रांची के लालपुर थाना पुलिस ने रविवार को लैंडमार्क होटल के पीछे स्थित ओम गर्ल्स हॉस्टल में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया। छापेमारी के दौरान मीडिया और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हॉस्टल के कमरों की एक-एक कर तलाशी ली। जांच में यह खुलासा हुआ कि यहां से देह व्यापार का संचालन होता था। हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों को आसपास के होटलों, पब और बार में ग्राहकों के पास भेजा जाता था। इनके फोटो ग्राहकों को दिखाकर पसंद आने पर भेजा जाता था।
छापेमारी के दौरान पुलिस को आठ ऐसी लड़कियां मिलीं, जिनके पास कोई वैध पहचान पत्र नहीं था। संदेह है कि इन्हें देह व्यापार के मकसद से हॉस्टल में रखा गया था। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। इस अभियान में सिटी डीएसपी वेंकटेश रमन, कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, लालपुर थानेदार रूपेश कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
जानकारी के मुताबिक, इस धंधे में खासतौर पर बाहर से आई लड़कियों को फंसाया जाता है। पढ़ाई और नौकरी के बहाने उन्हें रांची बुलाकर पैसों के लालच में धकेल दिया जाता है। खासकर बंगाल की लड़कियों को इसमें शामिल किए जाने की बात सामने आई है।
पुलिस फिलहाल पकड़ी गई लड़कियों से पूछताछ कर रही है और पूरे नेटवर्क व सरगना का पता लगाने की कोशिश कर रही है। लालपुर में हुई यह छापेमारी बताती है कि राजधानी रांची में सेक्स रैकेट किस स्तर पर फलफूल रहा है।

























































