Home न्यूज मोतिहारी न्यायालय परिसर से चार लाख की संपत्ति चोरी, दो बदमाश गिरफ्तार,...

मोतिहारी न्यायालय परिसर से चार लाख की संपत्ति चोरी, दो बदमाश गिरफ्तार, आरओ, नलका सहित अन्य सामान बरामद

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी न्यायालय परिसर में हुई चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। नगर थाना पुलिस ने कोर्ट परिसर से महंगे आरओ मशीन व नलका सहित करीब चार लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी करने के आरोप में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों के पास से चोरी का नलका और अन्य सामान बरामद हुआ है।

नगर इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नौ नवंबर की रात कोर्ट हाजत, लोक अदालत और परिसर के अन्य स्थानों पर लगाए गए आरओ मशीन व नलका चुरा लिये गए थे। मामले को लेकर सिविल कोर्ट के नाजिर विकास कुमार ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने तकनीकी और गोपनीय तरीक़े से जांच शुरू की।

जांच के क्रम में पुलिस ने छापेमारी कर दर्जनभर चोरी के नलका के साथ दो आरोपितों मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मधुबनीघाट गांव निवासी साहिद आलम और एक अन्य विधि-निरूद्ध बालक को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने न्यायालय परिसर में चोरी करने की बात स्वीकार की है। साथ ही शहर के लगभग आधा दर्जन स्थानों पर हुई अन्य चोरी की घटनाओं में भी अपनी संलिप्तता का खुलासा किया है। उन्होंने अपने गिरोह के करीब छह अन्य सदस्यों के नाम भी बताए हैं, जिनकी तलाश में छापेमारी चल रही है।

गिरफ्तार दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं पुलिस की इस कार्रवाई में इंस्पेक्टर राजीव रंजन, नाका चार प्रभारी आशीष कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
मोतिहारी कोर्ट के नाजीर विकास कुमार द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार, कोर्ट परिसर से आरओ मशीन सहित कुल आठ नलका चोरी हुए थे, जिनकी कुल कीमत लगभग चार लाख रुपये के आसपास बताई गई है.

Previous articleमोतिहारी में 13 दिसंबर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, प्रशासनिक तैयारियाँ तेज
Next articleमोतिहारी के कुंडवा चैनपुर लूटकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, आर्म्स समेत दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार