मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण जिले में ठंड का कहर जारी है। जनजीवन अस्त-व्यस्त है। शिक्षण गतिविधियां ठप हैं। वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन द्वारा अलावा की व्यवस्था नदारद है। हालांकि इस बीच जिला प्रशासन द्वारा कंबल बांटने का काम किया जा रहा है। इस क्रम में प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी सह प्रभारी सीओ,मोतिहारी सदर प्रिया रानी द्वारा शहर में ठंड से बचाव को कंबल का वितरण किया गया। बता दें कि वर्तमान में प्रभारी अंचल अधिकारी सदर मोतिहारी के पद पर कार्यरत हैं, उनके माध्यम ले ठंड से बचाव को लेकर जरूरतमंद लोगों को कंबल उपलब्ध कराया गया।
























































