Home न्यूज मोतिहारी में मंदिर में सोये पुजारी की बेहरहमी से हत्या, दो दिन...

मोतिहारी में मंदिर में सोये पुजारी की बेहरहमी से हत्या, दो दिन पहले मिली थी धमकी

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार में भूमि विवाद में मारपीट व हत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा घटना मोतिहारी का है, जहां बदमाशों ने एक पुजारी की मंदिर के भीतर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना पिपरा थाना क्षेत्र के शिव मंदिर की है।

मृतक की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र के चाप गांव निवासी हरि गिरि के रूप में हुई है, जो शिव मंदिर के पुजारी थे। बताया जा रहा है कि मंदिर के पास स्थित पांच कट्ठा जमीन को लेकर उनका गांव के किसी शख्स से विवाद चल रहा था। हर दिन की तरह पुजारी बुधवार की रात मंदिर में सो रहे थे। देर रात बदमाशों ने चाकू गोदकर उनकी हत्या कर दी।
गुरुवार की सुबह जब लोग मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो पुजारी का खून से सना शव देखकर दंग रह गए। लोगों की भारी भीड़ मंदिर परिसर में जमा हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जमा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले ही आरोपियों ने हत्या की धमकी दी थी।
पूरे मामले पर थानेदार अनुज सिंह ने बताया कि पुजारी की हत्या पांच कट्ठा जमीन के विवाद में की गई है। परिजनों ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया है। इधर एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंच साक्ष्य इकट्ठे किये। बता दें कि भूमि विवाद के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, मगर समय से पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने से मामला बड़ा रूप ले लेता है।

Previous articleब्रेकिंग न्यूजः मोतिहारी में दो दवा दुकानों पर औषधि निरीक्षक टीम की छापेमारी
Next articleसरकारी स्कूल के एचएच को ग्रामीणों ने विधवा संग पकड़ा, पहले कर दी पिटाई, फिर करा दी शादी