मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी पूर्वी चम्पारण सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात द्वारा आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर 15- केसरिया विधान सभा क्षेत्र के लिए राजकीय कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केसरिया में बनाए गए डिस्पैच सेंटर, ईवीएम कमीशनिंग स्थल, स्ट्रांग रूम, वाहन पार्किंग एवं ब्रीफिंग स्थल का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा यहां पर्याप्त संख्या में पेयजल के लिए नल तथा शौचालय बनाने का निर्देश दिया गया ताकि मतदान कर्मियों को कोई असुविधा नहीं रहे।
निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी एवम् अंचलाधिकारी सहित अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।