सुगौली। अशोक वर्मा
प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र द्वारा 89 वे शिव अवतरण के अवसर पर आकर्षक शोभा यात्रा निकाली गई। सभी लोगो से अपने अंदर के किसी भी प्रकार के दुर्गुण एवं नशा छोडने की अपील की गई। भाई- बहनों ने संदेश मे कहा कि परमात्मा का अवतरण भारत की भूमि पर 1936 मे हो चुका है,
वे इस धरा पर 89 वर्षों से मूल्यो को पुनर्स्थापित कर रहे है। 89 वे शिव अवतरण पर यात्रा मे शिव संदेश तखतिया सभी भाई बहन लिये हुये थे। 89 वे शिव अवतरण के अवसर पर प्रभारी भाई बीके रामाधार ने संदेश मे कहा कि परमात्मा का अवतरण भारत की भूमि पर 1936 मे हो चुका है,वे ईश्वरीय पढ़ाई और सहज राजयोग का अभ्यास कराकर सतयुगी संस्कार भर रहे है।