Home न्यूज 89 वे शिव अवतरण पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने निकाली शोभा...

89 वे शिव अवतरण पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने निकाली शोभा यात्रा

सुगौली। अशोक वर्मा
प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र द्वारा 89 वे शिव अवतरण के अवसर पर आकर्षक शोभा यात्रा निकाली गई। सभी लोगो से अपने अंदर के किसी भी प्रकार के दुर्गुण एवं नशा छोडने की अपील की गई। भाई- बहनों ने संदेश मे कहा कि परमात्मा का अवतरण भारत की भूमि पर 1936 मे हो चुका है,

वे इस धरा पर 89 वर्षों से मूल्यो को पुनर्स्थापित कर रहे है। 89 वे शिव अवतरण पर यात्रा मे शिव संदेश तखतिया सभी भाई बहन लिये हुये थे। 89 वे शिव अवतरण के अवसर पर प्रभारी भाई बीके रामाधार ने संदेश मे कहा कि परमात्मा का अवतरण भारत की भूमि पर 1936 मे हो चुका है,वे ईश्वरीय पढ़ाई और सहज राजयोग का अभ्यास कराकर सतयुगी संस्कार भर रहे है।

Previous articleप्रगति यात्रा नालंदा का सबसे बड़ा आकर्षण बनी सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की रेत कलाकृति
Next articleशिक्षा मंत्री ने किया तीन दिनी केसरिया महोत्सव का रंगारंग आगाज, मैथिली ठाकुर के गीतों ने बांधा समा