मोतिहारी। अशोक वर्मा
नगर के पंच मंदिर हेनरी बाजार सेवा केंद्र पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा अनोखा अलौकिक होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संचालन के दौरान बीके अशोक वर्मा ने कहा कि होली का तीन अर्थ होता है एक होता है पवित्रता दूसरा बीती को बिंदी तीसरा परमात्मा की हो गई यानि होली।
कार्यक्रम में जिले की प्रसिद्ध है क्लास वन रेडियो टेलीविजन सिंगर चमेली पांडे ने होली गीत गाकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। संबोधित करने वालों में प्रोफेसर विजय शंकर पांडे एवं अन्य थे। कार्यक्रम मे होली मिलन अनोखा था ।सभी बहने बहनो को रंग गुलाल लगाया तथा भाइयों ने भी भाइयों को अबीर लगाकर उन्हें होली की बधाई दी । कई माता बहनों ने होली का सुंदर गीत गाकर लोगों को झुमा दिया। सेवा केंद्र प्रभारी ने गुलाब जल का छिड़काव किया तथा गुलाब के पंखुड़ी को सभी पर वर्षा की । कार्यक्रम मे उपस्थित रहने वालों में शैलेंद्र सिंनहा, विनोद ,अनिता बहन पूनम बहन ,श्वेता बहन आदि थे।