गोपालगंज (अशोक वर्मा) – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, मीरगंज सेवाकेंद्र ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ अपना 17वां वार्षिकोत्सव मनाया। इस शुभ अवसर पर नगर परिषद उपसभापति धनंजय यादव, वार्ड पार्षद पप्पू माँझी, सेवा केंद्र प्रभारी बीके सुनीता बहन, बीके उर्मिला बहन, फूड मैनेजर बीके सुनिता बहन आदि ने दीप प्रज्वलित कर एवं केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
योग अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन
इस अवसर पर योग अनुभूति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें 150 से अधिक भाई-बहनों ने भाग लिया। इस दौरान सेवा केंद्र प्रभारी बीके सुनीता बहन ने कहा कि ईश्वरीय सेवा जब पूरी निष्ठा और ईमानदारी से की जाती है, तो भगवान से हमारा योग अपने आप गहरा हो जाता है। उन्होंने कहा कि योग का मूल आधार ही ईश्वरीय सेवा है। यदि हम अपने मन, वचन और कर्म से दूसरों को सुख पहुंचाते हैं, तो यही सच्ची सेवा होती है।
धैर्य और सकारात्मकता जीवन का आधार
नवतन सेवा केंद्र प्रभारी बीके उर्मिला बहन ने कहा कि जीवन में इच्छाओं पर नियंत्रण रखना बहुत आवश्यक है। यदि इच्छाएँ पूरी नहीं होतीं, तो क्रोध बढ़ता है और यदि इच्छाएँ पूरी हो जाती हैं, तो लोभ बढ़ता है। इसलिए हर परिस्थिति में धैर्य बनाए रखना ही सही मार्ग है। उन्होंने यह भी कहा कि हमें परमात्मा के संदेश को हर आत्मा तक पहुँचाने का संकल्प लेना चाहिए।
संस्था की सेवाएँ और योगदान
फूड मैनेजर हथुआ बीके सुनिता बहन ने कहा कि यह संस्था निस्वार्थ भाव से जन-जन तक ईश्वरीय संदेश पहुँचाने का कार्य कर रही है। बीके अनिता बहन ने जानकारी दी कि सेवा केंद्र की स्थापना 17 वर्ष पूर्व की गई थी। इस सेवाकेंद्र से जुड़े सभी भाई-बहन व्यसन मुक्त हुए, उन्होंने शुद्ध और सात्विक भोजन को अपनाया और शुभ संकल्प रखने से उनका स्वास्थ्य भी निरोगी बना।
उन्होंने बताया कि संस्था 147 देशों में आध्यात्मिक मूल्यों को पुनः स्थापित करने का कार्य कर रही है।
ध्यान और शांति का महत्व
नगर परिषद उपसभापति धनंजय यादव ने कहा कि इस केंद्र में आने पर शांति और आनंद की अनुभूति होती है। उन्होंने मेडिटेशन (ध्यान) को जीवन का अभिन्न हिस्सा बताते हुए कहा कि बिना ध्यान के जीवन अधूरा है, इसलिए हमें प्रतिदिन ध्यान करना चाहिए।
मुख्य अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीके उर्मिला बहन, बीके अनंता बहन, पिंकी बहन, इंदू बहन, ब्रह्मदेव चौधरी, कुमकुम माता, मीरा माता, ब्रह्माकुमार विनोद भाई, टुनटुन भाई, देवेंद्र भाई, वार्ड पार्षद पप्पू माँझी, इन्द्रजीत भाई सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।
इस सफल आयोजन ने सभी उपस्थित लोगों को आध्यात्मिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान की।