मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रामगढ़वा पुलिस ने बिजली तार कटवा गिरोड का भंडाफोड़ कर चार चोरों समेत 8 क्विंटल बिजली तार जब्त किया है। रक्सौल एसडीपीओ मनीष आनंद ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिजली तार कटवा गैंग रामगढ़वा में सक्रिय है जिसके आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गैंग के चार चोरों सहित 24 बंडल एल्यूमीनियम तार लगभग 8 क्विंटल ,दो ट्रांसफार्मर का कभर, एक पिकअप, सिविल कोर्ट लिखा एक सुपर स्पेलेंडर बाइक सहित तार काटने वाला कटर मशीन को भी जब्त किया है। पुलिस ने चारों चोर को भैंसड़ा पावरग्रिड के समीप एन एच 28 ए के से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार चारों चोर मोतिहारी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चंद्रहिया गांव निवासी स्व शिव साह का पुत्र मंशा साह,पारस राय का पुत्र दिलीप कुमार, भोगेंद्र कुशवाहा का पुत्र भनु कुशवाहा एवं गौरी ठाकुर का पुत्र सीताराम ठाकुर है। पुलिस ने बताया है कि बिजली तार कटवा गैंग का मुख्य सरगना सीताराम ठाकुर है, जिस पर पीपराकोठी एवं मुफ्फसिल थाना में दो से तीन केस पूर्व से दर्ज है, वही दिलीप कुमार पर पहाड़पुर थाना में एक केस पूर्व से दर्ज है।
जब्त पिकअप का पंजीकरण संख्या बी आर 05 जीबी 9248 है,वही जब्त बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर05 एजे1281 है।
पुलिस ने बताया है कि दो ट्रांसफार्मर का मेटेरियल चुराकर बेच दिया है।
गिरफ्तार चारों चोरों के विरुद्ध थाना में कांड संख्या 321/25 दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि चारों चोरों से पुछताछ चल रही है, इससे बिजली तार चोर गिरोह में शामिल अन्य की भी तलाशी होगी। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद यह भी पता चलेगा कि इसके पूर्व में कहां कहां से बिजली तार की चोरी हुई है और किन किन जगहों पर चोरी की गई तार को बेचा गया है,उसका भी भंडाफोड़ होगा।
छापेमारी दल में सुगौली इंस्पेक्टर अशोक कुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष राजीव कुमार, सुमीत कुमार,अजीत सिंह, कृष्णा राय, रामेश्वर राम , चौकीदार नवल यादव, तमिल मियां, रंजीत ओझा सहित अन्य शामिल थे।