मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद सभागार में जिला के सभी 12 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियो के साथ बैठक कर निर्वाचन कार्याे की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान सभी निर्वाची पदाधिकारी से उनके विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डिस्पैच सेंटर की तैयारी की जानकारी प्राप्त की गई। कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल मोतिहारी द्वारा बताया गया कि सभी 12 विधानसभा क्षेत्र के लिए डिस्पैच सेंटर को पूर्ण रूप से तैयार कर दिया गया है एवं स्ट्रांग रूम में ईवीएम के रखने की जगह की मार्किंग कर दी गई है। जिलाधिकारी के पूछने पर बताया गया कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल जिनके ठहराव के लिए कुल 144 लोकेशंस चिन्हित है, सभी जगह कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने जिला सशस्त्र बल के जवानों के ठहराव स्थल की भी जानकारी प्राप्त की एवं वहां भी शीघ्र सभी कार्य पूर्ण कर देने का निर्देश दिया।
बैठक में बताया गया कि मतदान दल के पदाधिकारियों के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 30 अक्टूबर से प्रारंभ होगा जो 5 नवंबर तक चलेगा। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। प्रशिक्षण सीएस डीएवी पब्लिक स्कूल बनकट,मोतीहारी में दी जाएगी। द्वितीय चरण का प्रशिक्षण विधानसभा वार दी जाएगी। प्रशिक्षण दो पालियों में दी जाएगी। प्रथम पाली 10रू00 बजे पूर्वाह्न से 1ः00 बजे अपराह्न तक चलेगी एवं द्वितीय पाली 2ः00 बजे पूर्वाह्न से 5ः00 बजे अपराह्न तक चलेगी।
विधानसभा वार प्रशिक्षण के बारे में बताया गया कि 30 अक्टूबर को 10-रक्सौल के सभी पोलिंग पर्सनल्स का प्रशिक्षण प्रथम पाली में एवं उसी दिन द्वितीय पाली में 11- सुगौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी पोलिंग पार्टी का प्रशिक्षण दिया जाएग
इसी प्रकार 31 अक्टूबर को प्रथम पाली में 12-नरकटिया विधानसभा क्षेत्र एवं 31अक्टूबर को ही द्वितीय पाली में 13- हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग पर्सनल्स का प्रशिक्षण कराया जाएगा।
01 नवंबर को प्रथम पाली में 14- गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र एवं 01 नवंबर को ही द्वितीय पाली में 15- केसरिया विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल पदाधिकारियो को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
03 नवंबर को प्रथम पाली में 16- कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र एवं 03 नवंबर को ही द्वितीय पाली में 17- पिपरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
04 नवंबर 2025 को प्रथम पाली में 18-मधुबन विधानसभा क्षेत्र एवं 04 नवंबर को ही द्वितीय पाली में 19- मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
05 नवंबर को प्रथम पाली में 20- चिरैया विधानसभा क्षेत्र एवं 05 नवंबर को ही द्वितीय पाली में 21- ढाका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदान दल पदाधिकारी को ट्रेनिंग कराया जाएगा।
प्रशिक्षण के द्वितीय चरण अंतर्गत मतदान दल के वैसे कर्मी जिन्होंने फार्म 12 में अपना आवेदन दिया है,उनका वोटिंग भी बैलेट पेपर के माध्यम से प्रशिक्षण स्थल अर्थात सीएस डीएवी पब्लिक स्कूल बनकट में ही कराया जाएगा। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि इसके लिए 12 टेबल लगाए जाएंगे एवं प्रॉपर तरीके से वोटिंग कराई जाएगी। वहां पर हेल्प डेस्क भी बनाया जाएगा एवं वहां पर होने वाले मतदान की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। ज्ञातव्य है कि बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान वही कमी करेंगे जिन्होंने प्रपत्र 12 में अपना आवेदन दिया है।
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि अब्सेंटी वोटर्स अर्थात वैसे मतदाता जिनकी आयु 85 वर्ष से अधिक है या दिव्यांग मतदाता हैं जिन्होंने प्रपत्र 12डी में अपना आवेदन दिया है, उनके मतदान की तिथि भी निर्धारित कर दी गई है। इनका मतदान 31 अक्टूबर को कराया जाएगा एवं उस दिन मतदान नहीं कर सकने वाले मतदाता 04 नवंबर को मतदान कर सकेंगे। इनका मतदान कराने के लिए अलग से मतदान दल का गठन किया जाएगा, जो बैलट बॉक्स के साथ उनके घर तक जाएंगे और वहां पर प्रॉपर प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए इनका मतदान कराएंगे। 31 अक्टूबर को अनुपस्थित रहने वाले अब्सेंटी वोटर्स के परिवार जनों को यह सूचना दे दी जाएगी की अगली तिथि 4 नवंबर को टीम पुनः आएगी। जिलाधिकारी ने सभी निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अब्सेंटी वोटर्स के प्राप्त आवेदन का समुचित जांच कर लिया जाए एवं यह देख लिया जाए कि ये मार्क कैटेगरी में है अथवा नहीं। इनका मतदान कराने के लिए मतदान दल का गठन कर देने का निर्देश दिया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के द्वितीय चरण के मतदान अंतर्गत पूर्वी चंपारण जिले में अन्य जिले के कार्यरत कर्मी जिन्होंने डाक मत पत्र से मतदान करने हेतु प्रपत्र- 12 में अपना आवेदन दिया है, वैसे सभी कर्मी दिनांक 30.10.2025 एवं 31.10.2025 को स्पेशल फैसिलिटेशन सेंटर लुंबिनी भवन मोतिहारी में अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं।
बैठक में जिलाधिकारी के साथ नगर आयुक्त श्री सौरभ सुमन यादव, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिंहा, उप विकास आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार, सहायक समाहर्ता प्रिया रानी,उप निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज सहित सभी छः अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी डीसीएलआर,जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रतिनियुक्त सभी सेक्टर पदाधिकारी, जिला स्तर पर गठित सभी को कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।