मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात द्वारा नागरिक केन्द्रित पुलिसिंग को ध्यान में रखते हुए, मोतिहारी पुलिस का वेबसाइट और मोबाईल ऐप का उद्घाटन किया गया। उक्त मौके पर उन्होंने मीडिया के माध्यम से आमजनों से अनुरोध करते हुए कहा है कि मोतिहारी पुलिस की बेवसाइट और मोबाईल ऐप के माध्यम से मोतिहारी पुलिस से जुड़कर जिले वासी निम्नलिखित सुविधाए प्राप्त कर सकते है । सारी सुविधाओं का लाभ वेबसाइट और मोबाईल ऐप पर उपलब्ध है।
इनमे ऑनलाइन शिकायतः घर बैठे ही आप ऑनलाइन शिकायत कर सकते है।
ई-सनहा- कोई भी वस्तु गुम हो जाने पर ऑनलाइन ई-सनहा दर्ज कर सकते है। -अनुसंधान की प्रगति जानेः घर बैठे अपने प्राथमिकी से संबंधित अनुसंधान की प्रगति जान सकते है।
-पासपोर्ट सत्यापनः अपने पासपोर्ट सत्यापन की स्थिति ऑनलाइन देख सकते है।
-प्रवासी श्रमिक की शिकायतेंः देश-विदेश में रहने वाले लोग अपने परिवार के लिए ऑनलाइन शिकायत कर सकते है। विदेशी सेवा प्रदाताः सत्यापित विदेशी नौकरी अथवा वीजा लगाने वाले ऐजेन्सी के लिस्ट से ही सम्पर्क करें।
-हेल्पलाइनः- बेवसाइट मोबाइल ऐप में दिये गये हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है।
-पुलिस स्टेशनः जिला के किसी भी थाने की जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते है। पुलिस मित्र किसी भी घटना/अपराधियों की गुप्त सूचना बेवसाइट / मोबाइल ऐप के माध्यम से दे सकते हैं।
साइबर निवारक उपायः साइबर अपराध से बचने अथवा निवारक उपाय की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
प्रतिक्रिया अथवा सुझावः मोतिहारी पुलिस द्वारा दिये जा रहे सेवाओं को बेहतर बनाने हेतु सुझाव दे सकते है।
प्रेस विज्ञप्ति तथा अन्यः रोजाना मोतिहारी पुलिस की प्रेस विज्ञप्ति / अन्य उपलब्धि की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
मोस्ट वांटेड अपराधीः जिले के कुख्यात मोस्ट वांटेड अपराधी की जानकारी देकर इनाम प्राप्त कर सकते है।