Home न्यूज उपद्रवियों से निबटने के लिए पुलिस का नया हथियार ‘चिल्ली ग्रेनेड’, पुलिस...

उपद्रवियों से निबटने के लिए पुलिस का नया हथियार ‘चिल्ली ग्रेनेड’, पुलिस लाइन में की गई मॉक ड्रिल

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
अब पुलिस पर हमला करने वाले उपद्रवी तत्व सावधान हो जाय। अब अगर किसी ने पुलिस पर हमला करने की जुर्रत करने वालों पर अब चिल्ली ग्रेनेड का छिड़काव होगा।
पुलिस चिल्ली ग्रेनेड (तिखी मिर्च वाली गैस) से उपद्रवियों को मुंहतोड़ जबाव देगी, क्योंकि पुलिस के पास चिल्ली ग्रेनेड आ चुका है. गुरूवार को पुलिस लाइन में चिल्ली ग्रेनेड के उपयोग की जानकारी पुलिस कर्मियों को दी गयी. एसपी स्वर्ण प्रभात की मौजूदगी में पुलिस कर्मियों को मॉक ड्रिल कराया गया. एसपी ने बताया कि पुलिस की सभी गाड़ियों में चिल्ली ग्रेनेड दिया जायेगा, ताकि अनियंत्रित व उग्र भीड़ से पुलिस कर्मी आसानी से निपट सकें. चिल्ली ग्रेनेड एक प्रकार का गैर घातक हथियार है, जो भारतीय सैन्य वैज्ञानिकों ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा उपयोग के लिए विकसित किया है. यह हथियारआंसू गैस के सामान है. चिल्ली ग्रेनेड त्वचा और आंखों में जलन पैदा करने वाला एक शक्तिशाली पदार्थ है, जो तीखी गंध छोड़ता है, इसके उपयोग के बाद, जो भी इसके जद में आता है, उसकी त्वचा व आंखों में जलन पैदा होने लगती है और वह अपना कवर छोड़ देता है. उन्होंने बताया कि जिले में पुलिस टीम पर आयेदिन की घटनाओ को देखते हुए चिल्ली ग्रेनेड मंगाया गया है, जिसे सभी थाने को दिया जायेगा.

Previous articleब्रेकिंगः मोतिहारी में दो पट्टीदारों के बीच भूमि विवाद में जमकर मारपीट, वृद्धा की मौत
Next articleसोशल मीडिया पर हथियार लहराना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार, आर्म्स व कारतूस बरामद