Home न्यूज पुलिस का बुलडोजर एक्शन, 100 अपराधियों के घर पर जेसीबी लेकर पहुंची,...

पुलिस का बुलडोजर एक्शन, 100 अपराधियों के घर पर जेसीबी लेकर पहुंची, चलाया कुर्की अभियान

– एसपी की कार्रवाई से जिले के अपराधियों में हड़कंप

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण जिले में पुलिस ने मंगलवार को अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन लिया। फरार चल रहे लगभग 100 अपराधियों के घर पर पुलिस जेसीबी लेकर पहुंची और घरों को तोड़ने लगी। एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर फरार वारंटियों के खिलाफ पूरे जिला में एक साथ कुर्की जब्ती अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का बुलडोजर वारंटी के घर पर पहुंचते ही कई अभियुक्तों ने सरेंडर कर दिया। मोतिहारी शहर के एक मुहल्ला में एसपी स्वर्ण प्रभात खुद हथौड़ा और अन्य सामग्रियों से लैस पुलिसकर्मियों को लेकर पहुंच गए। जहां एक अपराधी विश्वनाथ विश्वास के घर का अपने निर्देशन में कुर्की कराया। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पूरे जिले में कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जा रही है। लगभग 100 अपराधियों के घर पर जेसीबी के साथ पुलिस पहुंची। सभी वारंटियों को न्यायालय में आत्मसमर्पण करने का अल्टीमेटम दिया गया था। नोटिस मिलने के बावजूद निर्धारित समय में इन वारंटियों ने आत्मसमर्पण नहीं किया। जिसके बाद इनके खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जा रही है. श्श्जिले के सभी पचास थानाध्यक्ष, सर्किल इंस्पेक्टर और सभी डीएसपी इस अभियान में लगे हुए हैं. कुर्की के क्रम में ही 10 से 12 वारंटियों ने सरेंडर भी किया है. जिन्होंने सरेंडर नहीं किया है, उनके घर तोड़े जा रहे हैं. उनके खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जा रही है.श्श्- स्वर्ण प्रभात, एसपी, पूर्वी चंपारण।

अपराधियों को जिला पुलिस के द्वारा यह सख्त संदेश दिया जा रहा है कि वे कानून का पालन करें। अन्यथा अपराध किए जाने पर पुलिस सिर्फ जेल भेजने और सजा दिलाने का ही काम नहीं करेगी, बल्कि अपराध से अर्जित सारी सम्पत्ति जब्त की जाएगी। दरअसल, पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात जिला में क्राइम कंट्रोल को लेकर लगातार अभियान चला रहे हैं। पहले ऑपरेशन हेमलेट चलाया, जो अबतक चल रहा है। फिर ऑपरेशन नंबर प्लेट चलाया। यह अभियान भी जारी है। इसके अलावा ऑपरेशन अनुसंधान भी जारी है। जबकि शराब और मादक पदार्थ के खिलाफ शुरु किए गए अभियान में भी काफी सफलता मिली है। इसके अलावा प्रत्येक सप्ताह एस ड्राइव चलाया जाता रहा है। वहीं मंगलवार को ऑपरेशन कुर्की चलाया गया। वही अरेराज अनुमंडल डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में कुर्की जब्ती अभियान के तहत हरसिद्धि थाना क्षेत्र में 10, संग्रामपुर थाना क्षेत्र में 4, मलाही थाना क्षेत्र में 1 व गोविंदगंज थाना क्षेत्र में 4 कुर्की जब्ती का निष्पादन किया गया।

 

Previous articleपुत्र को बचाने गये पिता की चाकूमार हत्या, तीन अन्य घायल, दो आरोपी गिरफ्तार
Next articleदलित साहित्य अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष जागा राम शास्त्री दिल्ली मे ऑनरी प्रोफेसर मानद उपाधि से सम्मानित