Home न्यूज पुलिसकर्मियों ने किया योग, मानसिक व शरीरिक रूप से होंगे निरोगः एसपी

पुलिसकर्मियों ने किया योग, मानसिक व शरीरिक रूप से होंगे निरोगः एसपी

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
योग से तन-मन स्वस्थ्य रहता है. दोनों स्वस्थ्य रहेगा तो उर्जा के साथ काम होगा. पुलिस कर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रखने के लिए शनिवार को पुलिस लाइन में योग शिविर लगाया गया. पुलिस कर्मियों ने विभिन्न प्रकार के योग किये. उन्हें सूर्य नमस्कार, अनलोम, विलोम, भुजंग सहित कई प्रकार के आसन कराये गये. उक्त अवसर पर मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रतिदिन पुलिस लाइन में परेड, योग व साफ-सफाई अभियान की तिथि निर्धारित की है. निर्धारित तिथि के अनुसार, प्रत्येक शनिवार को योगाभ्यास कराया गया.

एसपी ने बताया कि योग से न सिर्फ बीमारियों का उपचार किया जाता है, बल्कि इसे अपना कर कई शारीरिक व मानसिक कर्मियों को भी दूर किया जा सकता है. स्वस्थ्य रहने के लिए नियमित रूप से योग को जीवन में अपनाना जरूरी है. तन-मन दोनों को सेहतमंद बनाये रखने के लिए नियमित दिनचर्चा में योगासनों को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है.

 

Previous articleमोतिहारीः स्पेशल ड्राइव में 298 लोग 397 लोग धराये, 298 को भेजा गया जेल
Next articleमोतिहारी में पारिवारिक कलह से तंग महिला ने गले में फंदा लगा की आत्महत्या