Home न्यूज होली पर हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर, मादक पदार्थ और शराब...

होली पर हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर, मादक पदार्थ और शराब सेवन रोकने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स की होगी तैनाती

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार में त्योहारों को लेकर पुलिस भी एक्शन मोड में आ गयी है. पुलिस ने होली के दौरान हुड़दंग मचाने वाले हुड़दंगियों के खिलाफ बड़ा आदेश जारी किया है. मोतिहारी पुलिस के अनुसार किसी भी व्यक्ति को जबरन रंग लगाने वाले और दूसरे धर्म के इमारतों पर रंग गुलाल फेंकने वालों की होली जेल में मनेगी. वहीं मोतिहारी पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी और पैनी नजर नजर रखेगी.

इसके साथ ही मादक पदार्थ और शराब का सेवन रोकने के लिए स्पेशल एंटी लीकर टास्क फोर्स की जगह-जगह तैनाती की जाएगी. होली में हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की विशेष नजर है और एसपी स्वर्ण प्रभात ने सभी थानों और पुलिस को सख्त निर्देश दिया है. होली में अश्लील गीत, डीजे पर प्रतिबंध के साथ-साथ किसी भी व्यक्ति को जबरन रंग लगाने के साथ-साथ धार्मिक स्थलों पर रंग गुलाल फेंकने की घटना होने पर पुलिस किसी भी हालत में छोड़ने वाली नहीं है. पुलिस तमाम जगहों पर तैनात रहेगी और सोशल मीडिया में भी किसी भी तरह के वल्गर फोटो पोस्ट करने पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी.

मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने जानकारी देते हुए कहा कि लोग पर्व -त्यौहार को खुशी पूर्वक मनाएं. अगर कोई भी व्यक्ति किसी तरह के उन्माद पैदा करता है या किसी तरह की परेशानी खड़ा करता है तो वैसे लोगों की होली जेल में मनेगी. किसी भी व्यक्ति को जबरन रंग लगाना गंभीर अपराध है और ऐसा करने पर कार्रवाई भी होगी. पुलिस मादक पदार्थ और शराब के सेवन रोकने और तस्करी करने वालों पर विशेष नजर रख रही है.

Previous articleफरार अपराधियों पर 5-30 हजार तक का ईनाम, 10 दिनों के अंदर आत्मसमर्पण करने का अल्टीमेटम, 329 की सूची जारी
Next articleबैंक डिफाल्टर को हर हाल में चुकाना होगा लोन, नीलामपत्र वाद समीक्षा के बाद केके पाठक ने दिए ये निर्देश