Home न्यूज शराब की तलाश में गयी पुलिस को मिली देसी पिस्तौल और कारतूस,...

शराब की तलाश में गयी पुलिस को मिली देसी पिस्तौल और कारतूस, तस्कर फरार

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
छतौनी थाना क्षेत्र के मठिया डीह मोहल्ला में सोमवार की देर शाम पुलिस ने अवैध शराब की सूचना पर छापेमारी की। हालांकि मौके पर शराब नहीं मिली, लेकिन पुलिस ने तस्कर संजय साह के घर से एक देसी कट्टा और कारतूस बरामद किया।
छतौनी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने उसके घर को चारों ओर से घेर लिया था। लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर संजय साह फरार हो गया। तलाशी के दौरान अवैध हथियार मिलने पर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।

पुलिस की टीम लगातार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष ने दावा किया कि संजय साह को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष के साथ दारोगा राहुल देव वर्मा, मिथलेस राम सहित कई पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थे।
पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में दहशत के साथ-साथ यह संदेश गया है कि तस्करी और अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों पर अब सख्त कार्रवाई होगी।

Previous articleचुनाव को लेकर प्रशासन सख्त, 19 तक शस्त्र सत्यापन जरूरी, डीएम-एसपी ने नगर थाना में लिया आर्म्स वेरीफिकेशन का जायजा
Next articleएनडीए के केसरिया विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज व मंत्री अशोक चौधरी, रोड शो में उमड़ी भीड़