Home न्यूज बेतिया सांसद को एस्कॉर्ट करने जा रही पुलिस गाड़ी ने मारी बाइक...

बेतिया सांसद को एस्कॉर्ट करने जा रही पुलिस गाड़ी ने मारी बाइक सवार को ठोकर, चाचा-भतीजा धायल, ग्रामीणों का हमला

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बेतिया सांसद व बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल को स्कॉट करने जा रही गाड़ी की ठोकर से रविवार को बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार चाचा-भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से नाराज ग्रामीणों ने स्कॉट गाड़ी पर सावर जवानों के साथ मारपीट की, पिटाई के दौरान एक सिपाही की वर्दी भी फाड़ दी और गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों के हमले में एक जवान को काफी चोट लगी और चार को मामूली चोट लगी है। घटना की सूचना पर पहुंची मुफ्फसिल थाने की पुलिस सभी घायलों को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में ले गई। जहां एक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के डीएवी मोड़ के पास की है।

घायल जवान पिंटू कुमार ने कहा कि सूचना मिली थी कि बेतिया सांसद आने वाले हैं। उन्हीं को स्कॉट करने के लिए जा रहे थे। इसी बीच ट्रक से साइड लेने के दौरान बाइक सावर ने गाड़ी में टक्कर मार दी। उसके बाद भीड़ ने हमला कर दिया, मेरे साथ और अन्य जवानों के साथ मारपीट की। मुझे बहुत मारा। ईंट से भी हमला किया, वर्दी भी फाड़ दी। बाद में हम लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

वहीं, घायल चाचा-भतीजी की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के धर्मुहा निवासी 35 वर्षीय मुन्ना यादव और 20 वर्षीय संजना यादव के रूप में हुई है। जो बाइक से घर जा रहा थे। इसी बीच पुलिस की गाड़ी से उनकी टक्कर हो गई। पुलिस जब तक घायलों को इलाज के लिए ले जाती तब तक पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया।

से ही सूचना मिली की पुलिस की गाड़ी पर हमला हो गया है, मुफ्फसिल, नगर और छतौनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल भेजकर जाम हटवाया और वाहनों का आवागमन शुरू कराया। एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने कहा कि हमलावरों की पहचान कराई जा रही है। पहचान कर उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जा रही। घायल जवान फिलहाल ठीक है।

वहीं, सांसद ने सांसद ने ट्विट किया है कि मोतिहारी से पुलिस की एक गाड़ी पूर्वी चंपारण मुजफ्फरपुर सीमा पर जा रही थी। मोतिहारी से निकलने के क्रम में उसका एक्सीडेंट हो गया। मोतिहारी पुलिस स्कॉर्ट मुझे मुजफ्फरपुर-मोतिहारी सीमा पर मिला। मैं उसके साथ जा रहा था इसलिए मैं समझने में असमर्थ था कि इस तरह की अफवाह मेरे बारे में क्यों उड़ रही है।

 

Previous articleकल्याणपुर में पूर्व मुखिया के घर पर हमला मामले में 26 नामजद समेत 200 अज्ञात लोगों पर केस
Next articleभोजपुरी फिल्म को उद्योग का दर्जा देने एवं फिल्म सिटी निर्माण को लेकर राज्य स्तरीय राज्य स्तरीय आंदोलन को चेताया, पटना में जुटे कलाकार