मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पुलिस शराब माफिया के खिलाफ सख्त एक्शन दिखा रही है। इस क्रम में रक्सौल व आदापुर में पुलिस को भारी सफलता हाथ लगी है।
डीएसपी रक्सौल के नेतृत्व में दरया थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सघन छापामारी कर थानाक्षेत्र से 300 लीटर नेपाली कस्तूरी शराब, 30 लीटर देसी चुलाई शराब एवं 01 मोटरसाईकिल के साथ 06 शराब तस्कर के साथ-साथ दो वारंटी को गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकार दरपा थाना द्वारा छापेमारी कर कुल-08 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जिस संदर्भ में दरपा थाना द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों में सचिन कुमार, थाना महुआबा, पिटू कुमार, थाना महआवा, रविन्द्र कुमार, , सा० लक्ष्मण नगर, थाना महुआवा, हीरालाल मांझी, धर्मनगर भगड़ी, बाना महुआवा, लालकिशोर राम, बेलदारी, बाना सेमरौगढ़ (नेपाल), सुनैना देवी, छोटका रामपुर, थाना-दरपा, जिला-पूर्वी चंपारण,सत्येन्द्र मुखिया, सा० रामपुर, थाना-दरपा, जिला पूर्वी चंपारण के अलवा शांति देवी उर्फ मालमती देवी, पति-ब्रह्मदेव मुखिया, सा० रामपुर, वाना-दरपा, जिला पूर्वी चंपारण के रूप में हुई
इधर आदापुर थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर 720 बोतल कुल-216 लीटर नेपाली कस्तूरी शराब के साथ दो तस्कर एवं शराब पीने के आरोप में चार कुल 06 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जिस संदर्भ में आदापुर थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों में करण नट, पे० अदालत नट, गा० पुरी बेलवा, पाना आदापुर, भूषण नट, ऐन अदालत नह. सा० पुरी बेला थाना आदापुर, जिला पूर्वी सम्पारण,कृष्ण पंडित, पे० रामजी पंडित, सा० रक्सौल, थाना आदापुर, जिला-पूर्वी चम्पारण, नदी पडित, पे० खेडू पडित, सा० श्मातण्डु बाजार, चाना आदापुर, जिला पूर्वी चम्पारण, सनोज पटेल, पे० जोखू पटेल, सा० कटगेनवा, वाना आदापुर, जिला-पूर्वी चम्पारण, विजय पंडित, पे० रामजी पंडित, सा० रक्सौल, थाना आदापुर, जिला-पूर्वी चम्पारण के रूप में हुई है द्य वहीँ पुलिस की छापामारी दल में धर्मवीर कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष, आदापुर थाना के आलावा अन्य शामिल रहे द्य