मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
अंतरराज्जीय साइबर फ्रॉड गिरोह के बदमाश निखिल व साजिद की तलाश में पुलिस टीम दिल्ली गयी. दोनों का लोकेशन मिलने के बाद साइबर थाना के दारोगा मुमताज आलम ने दिल्ली पहुंच स्थानीय पुलिस के सहयोग से उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन सफलता नहीं मिली. बताया जाता है कि निखिल व साजिद ने एक सप्ताह पहले फिर से दिल्ली के कोर्ट में ट्रांजिट बेल के अर्जी दी है, जिसके बाद कोर्ट ने आईओ को फिर से तलब किया है. पुलिस का कहना है कि दोनों दिल्ली में है, तभी लगातार कोर्ट में अर्जी दे रहे है. बताते चले कि 16 जुन को शहर के अलग-अलग जगहों से साइबर गिरोह के पांच बदमाश पकड़े गये थे. उनकी गिरफ्तारी से साइबर क्राइम करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडफोड़ हुआ था. उनके पास से 30 लाख कैश, नोट गिनने वाला मशीन, हथियार सहित अन्य समान भी बरामद हुआ था. इस गिरोह के नौ बदमाश अबतक पकड़े जा चुके है.