Home क्राइम स्वर्ण व्यवसायी गोली व लूटकांड का पुलिस ने 24 घंटे में किया...

स्वर्ण व्यवसायी गोली व लूटकांड का पुलिस ने 24 घंटे में किया उदभेदन, हथियार समेत दो बदमाश धराये

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुफ्फसिल पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लूटकांड का सफल उद्भेदन कर लिया। साथ ही दो बदमाशों को देसी पिस्तौल व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बदमाश देवा कुमार व विवेक कुमार बताया जाता है। बता दें कि दो दिन पूर्व संध्या
करीब 06ः30 बजे वादी कृष्णा साह पे०-कपिलदेव साह, सा०-भेड़िहरवा, थाना-मुफ्फसिल, जिला-पूर्वी चम्पारण अपने पुत्र के साथ छतौनी थानार्न्तगत मठिया माई स्थान के पास स्थित अपने ज्वैलरी के दुकान को बंद करके वापस अपने घर भेड़िहरवा गाँव आ रहे थे। रास्ते में तीन अज्ञात अपराधकर्मी मोटरसाइकिल पर सवार होकर इनका पीछा करते हुए आए। अपराधकर्मियों द्वारा कटघरवा पुल के पास रास्ते में वादी को पैर में गोली मारकर मोटरसाइकिल के डिक्की तोड़कर उसमें से ज्वैलरी एवं अन्य सामान छिन लिया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2 के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई कर इस कांड में संलिप्त 02 अभियुक्तों 1 देवा कुमार, पे०-लालबाबु साह एवं 2. विवेक कुमार, पे०-बालेश्वर साह को गिरफ्तार किया गया तथा उनकी निशानदेही पर 01 देशी कट्टा, 02 कारतूस एवं लुटे गये 2000 रूपये बरामद किया गया है। शेष अभियुक्त के विरूद्ध छापेमारी की जा रही है। अभियुक्त का छतौनी थाना अंतर्गत पूर्व से ही कई जघन्य कांडो में अपराधिक इतिहास रहा हैं। देवा कुमार छतौनी थाना में लूट कांड, आर्म्स एक्ट, रंगदारी व धोखाधड़ी मामले में वांछित था।

छापेमारी टीम में जितेश पाण्डेय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2, पु०अ०नि० अबेस कुमार, थानाध्यक्ष, मुफ्फसिल थाना, मोतिहारी, पु०अ०नि० मो० शाहरूख, मुफ्फसिल थाना, मोतिहारी, पु०अ०नि० चन्दन कुमार, मुमताज अंसारी आदि शामिल थे।

 

 

 

 

Previous articleरक्सौल में स्कारपियो से 4 बोरी शराब बरामद, गाड़ी पर लगा था बीजेपी के पूर्वी मंडल अध्यक्ष का बोर्ड
Next articleबिहार विस की तैयारी को बढ़ी हलचल, डीएम ने चुनाव अधिकारियों संग बैठक कर दिए ये सख्त निर्देश