मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
ऑपरेशन मुस्कान के तहत मोतिहारी एसपी के प्रयास से 56 खोए हुए मोबाइल और 10 बाइक बरामद कर उसके मालिक को सौंपा गया है। मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ऑपरेशन मुस्कान के तहत पिछले तीन माह से एक ड्राइव चला रहे थे, जिसके तहत वैसे लोगों का मोबाइल जो कहीं छूट गया, गिर गया या किसी तरह गायब हो गया और उन्हे नहीं मिला, जिन्होंने अपने संबंधित थाने में इसकी सूचना दी। उन्हें उनके समान को सौंपा गया। तीन माह के अंदर खोए 56 मोबाइल और 10 बाइक बरामद हुई।
11 लाख रुपए का मोबाइल बरामद
एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने कहा कि हर सामान हर व्यक्ति के लिए बहुमूल्य होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए ऑपरेशन मुस्कान के तरह पिछले तीन माह से हमारी टीम इस पर काम कर रही थी। इसी दौरान 56 मोबाइल बरामद किया गया है। जिसकी कीमत करीब 11 लाख रुपया है। वही, 10 बाइक भी बरामद की गई। जिसे उसके असली हकदार को दे दिया गया है। कहा कि अगर किसी का भी मोबाइल या अन्य समान खो जाता है तो नजदीक के थाना को सूचना जरूर दें। किसी को कुछ मिलता भी है तो उसे इस्तेमाल न करें, नजदीक के थाना से संपर्क करें।