Home न्यूज चर्चित विवेक ठाकुर हत्या काण्ड का मुख्य अभियुक्त झुन्ना से पुलिस ने...

चर्चित विवेक ठाकुर हत्या काण्ड का मुख्य अभियुक्त झुन्ना से पुलिस ने जेल में की पूछताछ, इस कारण दिया घटना को अंजाम

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी शहर के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में विगत दिनों हुए चर्चित विवेक ठाकुर हत्या काण्ड के मुख्य अभियुक्त झुन्ना सिंह से बुधवार को मोतिहारी केन्द्रीय कारागार में पुलिस ने लम्बी पूछताछ की, जिसमे झुन्ना ने विवेक को गोली मारने की बात स्वीकार की। उसने कहा कि कर्ज के दबाव में करण उसने घटना को अंजाम दिया।

इसके साथ ही पूछताछ में उसने घटना की साजिश में जिले के कई बड़े भू माफियाओं का नाम रखा है। साथ ही हथियार सप्लायर के नाम भी सामने आए है। मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा की साक्ष्य संकलन के आधार अग्रतर कारवाई की जाएगी।

Previous articleमोतिहारी के रामगढ़वा में 120 लीटर शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
Next articleबहू पर आया ससुर का दिल, करने लगा तंग तो लगाई पुलिस से गुहार