मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पुलिस का खौफ अपराधियों में दिखने लगा है। हरसिद्धि में जब पुलिस कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने जा रही है तो अपराधी सरेंडर करने लगे है। ऐसा ही हरसिद्धि के पानापुर में बुधवार को हुआ है। बाइक चोरी व लुट मामले के अभियुक्त रामसागर सहनी के पुत्र सुभाष सहनी के घर की कुर्की जब्ती करने पुलिस पूरी तैयारी में गई। अपराधी घर पर नहीं था। उसके परिजन सूचना दिए कि अब घर विध्वंस हो जाएगा।
फिर क्या था अपराधी सुभाष आनन फानन में पुलिस के समक्ष सरेंडर कर लिया। कुर्की की कार्रवाई करने गई पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा, अपर थानाध्यक्ष मनीष राज, एसआई शंभू मालाकार, दारोगा रविरंजन कुमार, दफादार राजेश्वर गिरि, चौकीदार तफसीर आलम, चौकीदार मनु यादव, सहित अनेक पुलिस बल के जवान शामिल थे, थानाध्यक्ष ने बताया है कि पकड़े गए अपराधी से पूछताद के बाद जेल भेज दिया गया है।