Home क्राइम पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार, भूंजा दुकानकी आड़ में...

पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार, भूंजा दुकानकी आड़ में चल रहा था गोरखधंधा

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रामगढ़वा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की सुबह दो स्मैक तस्करों को 600 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।
रामगढ़वा थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि अशर्फी साह पिता स्व रामदेव साह ग्राम भटवलिया अपनी भूंजा दुकान (मुशहरी तोला सतपिपरा) पर हसमुद्दीन अंसारी पिता स्व इब्राहिम मियां ग्राम नकरदेई नन्हकी टोला थाना नकरदेई को 600 ग्राम स्मैक (मादक पदार्थ) के साथ बुलाया था। मादक पदार्थ तस्करों के पास स े15 हजार रुपया तथा दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है। छापामारी टीम में एसआई सुमित कुमार, अजीत सिंह शहीद पुलिस टीम मौजूद थी।
बता दें कि अशर्फी सा पिछले कई वर्षों से भुजा पकौड़ी की दुकान चलाता था। ग्रामीणों की माने तो भूंजा-पकौड़ी की दुकान से इतना तरक्की संभव नहीं थी।

Previous articleचुनावी साल में वायदों की बरसातः गुणवत्ता के साथ बेहतर सड़क का निर्माण प्राथमिकता, बोले पथ निर्माण मंत्री नितीन नवीन, पहुंचे मोतिहारी
Next articleमोतिहारी बंजरिया पुलिस ने विवेक हत्याकांड के दो अभियुक्तों को छापेमारी कर दबोचा