मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
ढाका पुलिस ने भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी देने वाले बदमाश को त्वरित कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया बदमाश रागिब इकबाल, पिता-मोतिउररहमान, पिपरा वाजिद निवासी बताया जाता है। उसके पास से मोबाइल व सिम कार्ड भी बरामद किया गया।
ढाका जिलापरिषद क्षेत्र संख्या-50 के प्रतिनिधि व भाजपा नेता दिलीप सर्राफ को व्हाट्सअप पर जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को सिकरहना डीएसपी उदय शंकर के नेतृत्व में ढाका थानाध्यक्ष राजरूप राय व अपर थानाध्यक्ष जयंती कुमारी, प्रभा कुमारी, निवेदिता कुमारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारीयों के सहयोग से गिरफ्तार कर अग्रतर कार्यवाई में जुटी है। उससे पूछताछ हो रही है।
























































