Home न्यूज जियो मार्ट स्टॉफ की हत्या कर लूटकांड में पुलिस ने चार बदमाशों...

जियो मार्ट स्टॉफ की हत्या कर लूटकांड में पुलिस ने चार बदमाशों को दबोचा, घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
नगर थाना क्षेत्र में लूट के दौरान धारदार हथियार से हमला करने के बाद जियो मार्ट के एक स्टॉफ की हत्या के मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमे नगर थाने के नकछेद टोला का अजमत खा उर्फ चारु,तस्लीम शेख अफसर खा व विकास कुमार शामिल है।

इस सम्बंध में डीएसपी रामपुकार सिंह ने शुक्रवार को बताया है कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से बाइक, दो मोबाइल फोन , घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया है। बताते चले कि 24 मॉर्च को छतौनी अवधेश चौक एनएच पर चंडी माई स्थान के समीप जिओ मार्ट के दो सेल्स बॉय के साथ लूट की गई थी। जिसमे डुमरा सीतामढ़ी का कमलेश कुमार को चाकू मारकर घायल कर दिया गया था। 28 मॉर्च को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

इस घटना में कमलेश व छपरा के सतेंद्र राय से बाइक,2 मोबाइल फोन 70 हजार नगद आदि की लूट हुई थी। जिसके बाद एसपी कांतेश मिश्र के निर्देश पर गठित टीम में सदर डीएसपी राम पुकार सिंह व नगर थानाध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी लगातार इस मामले में की गई कारवाई के बाद अपराधियो की गिरफ्तारी की गयी।वही अन्य की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

-बाइक चोरी व फेक स्मार्ट कार्ड बना कर बेचने में एक गिरफ्तार

नगर थाना पुलिस ने मीणा बाज़ार से बाइक चोरी कर उसका स्मार्ट कार्ड बना कर चलाने व बेचने का संगठित गिरोह का खुलासा किया है।इस गिरोह का एक सदस्य मीणा बाज़ार से गिरफ्तार किया गया है जो हरसिद्धि मटियरिया का विक्की कुमार बताया गया है। डीएसपी सदर ने बताया है कि इनलोगो के गैंग के द्वारा लूट के अलावे बाइक चोरी की घटनाएं भी की जाती है। जिसके बाद फेक आनर बुक का स्मार्ट कार्ड बना कर बाइक को चलाया और बिक्री किया जाता है। ऐसे में पुलिस इसको लेकर भी तफ्तीश में जुटी है कि इस कारनामे में कथित तौर पर डीटीओ आफिस के भी किसी शख्स की संलिप्तता है।

यहां बता दें कि 18 फरवरी को तुरकौलिया से चोरी की सुपर स्प्लेंडर बाइक पुलिस ने उक्त अपराधी के पास से बरामद की है। वहीं इसके गैंग में शामिल अन्य सदस्यों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध छपेमारी की जा रही है।

 

Previous articleपूर्वी चंपारण में सारण स्नातक व शिक्षक निर्वाचन के लिए शांतिपूर्वक मतदान संपन्न, डीएम ने लिया बूथों का जायजा
Next articleमैट्रिक परीक्षा रिजल्टः रामगढ़वा का आयुष ने बिहार के टॉप 10 बच्चों में बनाया स्थान, परिजनों ने बांटी खुशी