मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
शहर के एक होटल में रविवार को पी.एन.बी.ई.यू . , बिहारके तत्वावधान में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता आर.आर. सहाय ने की। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन जे.डी.मिश्रा उपस्थित उपस्थित थे। समारोह में सात जिलों के सभी शाखाओं से पुरूष और महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। पी.एन.बी.में बहुसंख्यक यूनियन जो ए.आई.बी.ई.ए से समबद्ध हैं के नये सदस्यों को जुड़ने के उपरांत इस समारोह का आयोजन हुआ। आरंभ में स्थानीय कलाकारों द्बारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया, वहीं हम होंगे कामयाब एक दिन…के माध्यम से श्रमिक आंदोलन की सफलता हेतु कामना की गई। सभी नये सदस्यों तथा आगत अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्रम् तथा पुष्प गुच्छ से किया गया । संस्था के महासचिव बी.के. मिश्रा ने बताया कि हमारी एकजुटता ही ट्रेड यूनियन की सफलता की गारंटी हैं। सभा में लगभग अस्सी कामगारों ने पी.एन.बी.ई.यू (बिहार) की सदस्यता ग्रहण की । सभा को जे.डी. मिश्रा, प्रियरंजन कुमार, आलोक कुमार, निखिल रंजन, तरुण कुमार, राकेश कुमार आशुतोष कुमार, डी.के.दास, लक्की सिंह, राहुल रवि मोतिहारी मंडल के मुख्य प्रबंधक अतुल कुमार सिन्हा ने संबोधित किया।
अंत मे नये सदस्यों को संस्था के संविधान के अनुरूप यूनियन के पदाधिकारी के रूप मे चयनित किया गया। जिसमें सवसम्मति से का. आलोक कुमार को सहायक महासचिव, का. राकेश कुमार को संयुक्त सचिव ,का.निखिल रंजन को जिला सचिव, का. तरूण कुमार को उपाध्यक्ष, का. अविनाश कुमार को जिला सचिव ,का.आशुतोष कुमार को ई.सी.मेम्बर, का.कृपानंद पासवान को जिला सचिव ,का. राहुल राज को जिला सचिव तथा प्रतिमा देवी को महिला सेल के लिए मनोनित किया गया। अध्यक्ष के धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभा की कार्यवाही की समाप्ति की गई।।