Home न्यूज पूर्वी चंपारण की सभी पंचायतों में बनेंगे खेल के मैदान, डीडीसी ने...

पूर्वी चंपारण की सभी पंचायतों में बनेंगे खेल के मैदान, डीडीसी ने अधिकारियों की बैठक में कही यह बात

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण समाहरणालय स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद सभा भवन में आयोजित ग्रामीण विकास की योजनाओं की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त शंभू शरण पांडे द्वारा बताया गया कि सरकार से प्राप्त राशि के आलोक में जिला की सभी 396 पंचायत में खेल के मैदान बनाए जाएंगे। बैठक में उपस्थित ग्रामीण विकास के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को इसके लिए कार्य प्रारंभ कर देने का निर्देश दिया गया। समीक्षा में पाया गया कि जिला के 192 पंचायत में इसके लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है, 26 जगह प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है।

23 जगह तकनीकी स्वीकृति तथा 22 जगह प्रशासनिक स्वीकृति दे दिया गया है। अभी तक एक जगह कार्य प्रारंभ हुआ है और उसे पूर्ण भी कर लिया गया है। उप विकास आयुक्त के द्वारा सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना में तेजी लाने का निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारी कर्मियों को दिया गया।
आज की बैठक में मुख्य रूप से मनरेगा कार्यों की समीक्षा की गई जिसमें सतत जीविकोपार्जन योजना, एबीपीएस, मानव दिवस सृजन, वृक्षारोपण, रूरल हाट एवं जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत सोखता, छत वर्षा जल संचयन आदि के कार्य के संबंध में लक्ष्य प्राप्त कर दैनिक आधार पर प्रगति करने का निदेश दिया गया।

Previous articleपूर्वी चम्पारण जिले में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मरीज, प्रभावित इलाकों में कराई जा रही फागिंग
Next articleएडीएम ने किया ढाका अंचल कार्यालय का निरीक्षण, दाखिल-खारिज के मामले पर दिये ये निर्देश