Home न्यूज मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के तहत लगाए आम व लीची के बाग,...

मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के तहत लगाए आम व लीची के बाग, मिलेगा सरकारी अनुदान

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिला उद्यान कार्यालय मोतिहारी अंर्तगत प्रोजनी बाग नर्सरी , पिपराकोठी में आम एवं लीची के मदर प्लांट से नए पौधे तैयार करने हेतु आम के सर्वाधिक लोकप्रिय विधि ग्राफ्टिंग विधि एवं लीची में गूटी (एयर लेयरिंग) विधि है। सहायक निदेशक उद्यान डॉ अमरजीत कुमार राय के निर्देशन में इस वर्ष प्रोजनी बाग नर्सरी पिपराकोठी में आम के ग्राफ्टिंग विधि से 35000 पौध तथा लीची के गुटी विधि से 50000 पौध तैयार किये गये हैं । इस विधि से उत्पादित पौध की गुणवत्ता बनी रहती है और इस पौध से जल्दी फलन प्राप्त की जा सकती है। आम में ग्राफ्टिंग एवं लीची में गुटी बांधने का उपयुक्त समय जून से जुलाई माह उत्तम है ।

प्रोजेनी बाग पिपराकोठी में आम एवं लीची के पौध उत्पादित करने का मुख्य उद्देश्य यह है पूर्वी चंपारण मोतिहारी जिले में संचालित मुख्य्मंत्री बागवानी मिशन योजना एवं राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना अंर्तगत आम एवं लीची के पौध की क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम हेतु प्राप्त लक्ष्य के आलोक में किसानों के द्वारा किए गए ऑनलाइन आवेदन के आधार पर आम एवं लीची पौध का वितरण किया जाता है। मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना एवं राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना अंर्तगत आम एवं लीची के पौधे के बागवानी फसलों के क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम अंर्तगत प्रति हेक्टेयर कुल लागत 60000 रूपए पर राज्य सरकार के द्वारा 50 प्रतिशत सहायतानुदान दिया जा रहा है।जिले के किसान भाइयों से अनुरोध है कि उद्यान निदेशालय बिहार, पटना के वेबसाइट http://horticulture.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर अनुदानित दर पर पौधा प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 30 जून 2023 है।

Previous articleजिला परिषदीय माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों का होगा स्थानांतरण, इस दिन से लिए जाएंगे आवेदन
Next articleबिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अनोखे अंदाज में दी लालू यादव को जन्मदिन की बधाई