रक्सौल। अशोक वर्मा
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, उप शाखा – सुख शांति भवन , वार्ड नं -२२ , नागा रोड , रक्सौल के प्रांगण में सामूहिक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय संचालिका बीके ज्ञानू बहन के नेतृत्व में किया गया। पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सेवा केंद्र प्रभारी बीके ज्ञानू दीदी ने पर्यावरण के संरक्षण एवं महत्व को समझाया और कहा कि हमारी धरती 5 महाभूतो से बनी है जिसमे हवा हमें स्वास देता है , आकाश उड़ान देता है , जल प्राण देता है , भूमि अन्न से पालना करती है, अतः वायु ,जल ,भूमि , अग्नि, आकाश ना हो तो जीवन नहीं चल सकता ,।
उन्होंने कहा कि आज मानव अपने सुविधा के लिए प्रकृति, जो हमारी मां है उसका हनन कर रहा है जिससे प्रकृति का संतुलन बिगड़ रहा है। जो प्रकृति हमारी इतनी सेवा करती है ,तो उसके संरक्षण का दायित्व भी हम सब का है , ताकि हमारा आज और आने वाला भविष्य सुखद ,सरल हो ,और सभी के लिए ये पर्यावरण सुखदाई, आनंदमई हो जाए , इसी शुभ संकल्प के साथ कार्यक्रम में उपस्थित, एस.ए.वी स्कूल के डायरेक्टर साइमन सर, छोटेलाल भाई जी, शिवकुमार जी, ममता अगरवल, पुष्पा अगरवाल ,इंदु बहन जी, पूजा बहन जी , और अन्य सभी ने पौधारोपण कार्यक्रम बड़े ही उमंग उत्साह से किया और कहा कि हर एक व्यक्ति को एक पेड़ लगाना चाहिए और उसके संरक्षण करना चाहिए ,। सामूहिक रूप से कुल 75 पौधे लगाए गए