मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
एसएसबी 47 वाहिनी रक्सौल को गुप्त सूचना मिला की चोरी का फोटो स्टेट मशीन नेपाल में भेजने हेतू नहर चौक रक्सौल बस स्टैंड स्थित नरेश पटेल के गोदाम में भारी मात्रा में अवैध रुप से छुपा कर रखी गई है, उक्त सुचना का सत्यापन करने हेतु रक्सौल थाना एंव एसएसबी टीम के द्वारा नरेश पटेल के गोदाम के पास पहुंचे तो दो व्यक्ति वहाँ पर मौजुद थे। दोनों व्यक्ति से फोटो स्टेट मशीन से संबंधित वैध कागजात की मांग की गई दोनों व्यक्ति द्वारा कोई भी वैध कागजात नही दिया गया, एंव बताया गया कि सभी फोटो स्टेट मशीन नेपाल भेजने वाले है।
इस संदर्भ में रक्सौल थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।वहीँ गिरफ्तार तस्करों की पहचान 1. धर्मवीर कुमार, पे० स्व० भोला राउत, सा० भेलाही थाना भेलाही, जिला-पूर्वी चम्पारण तथा 2 कृष्णा प्रसाद कानू, पे०-विजय प्रसाद कानू, सा० वीरगंज, वार्ड नं0-27 थाना-वीरगंज, जिला-परसा, नेपाल के रूप में की गयी है.वहीँ पुलिस की छापामारी दल में धीरेन्द्र कुमार,डीएसपी रक्सौल,राजीव नंदन सिन्हा, थानाध्यक्ष रक्सौल थाना,दरोगा रवि कुमार, अपर थानाध्यक्ष रक्सौल के आलावा सशस्त्र बल, रक्सौल थाना एवं एसएसबी निरीक्षक विकाश कुमार, एएसआई जी०डी० सुरेश कुमार, आरक्षी प्रीतम लाल गुप्ता, शुभम पालीवाल, नवीन सिंह, एसएसबी 47 वाहिनी रक्सौल शामिल रहे .