Home न्यूज मोतिहारी पहुंचे पीके ने तेजस्वी के विस क्षेत्र राघोपुर से चुनाव लड़ने...

मोतिहारी पहुंचे पीके ने तेजस्वी के विस क्षेत्र राघोपुर से चुनाव लड़ने का किया एलान, बीजेपी को लेकर यह बात

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने कहा कि वे वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से ही चुनाव लड़ेंगे। उनका कहना है कि कार्यकर्ताओं ने उन्हें तेजस्वी के विधानसभा क्षेत्र से ही चुनाव लड़ने का सुझाव दिया है। मोतिहारी में जब उनसे पूछा गया कि आपकी पार्टी किन-किन सीटों पर चुनाव लड़ेगी और आप कहां से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे?

इसपर प्रशांत किशोर ने कहा कि हमारी पार्टी बिहार के सभी 243 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। जहां तक मेरा सवाल है, कार्यकर्ताओं ने राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का सुझाव दिया है। मैं अगर चुनावी मैदान में उतरा तो राघोपुर से चुनाव लड़ सकता हूं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने मेरे नाम का आवेदन राघोपुर से दिया है। वहीं, एक सवाल के जवाब में प्रशांत किशोर ने कहा कि एनडीए ने नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ने का एलान नहीं किया है।

जिस तरह की बातें बीजेपी वाले कह रहे हैं, उससे साफ है कि नवंबर के बाद नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा कि ना तो प्रधानमंत्री मोदी और ना ही गृहमंत्री अमित शाह ने नीतीश के नाम का एलान किया है। अगर विधानसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिलता है तो सीएम का चेहरा बदल जाएगा। नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे, इतना तय है। प्रशांत किशोर ने दावे के साथ कहा ये पार्टिया क्या सोचती हैं, किस तरह काम करती हैं, सब जानते हैं। आज मैं यहां यह दावा कर के जा रहा हूं कि नीतीश कुमार नवंबर के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे।

 

 

 

 

Previous articleबिहारः परीक्षा कॉपियों के मूल्यांकन में फर्जीवाड़ा करने वाले शिक्षकों को सख्त चेतावनी, एस. सिद्धार्थ के आदेश से हड़कंप
Next articleYM Exclusive : औरंगज़ेब का महिमामंडनः इतिहास से छेड़छाड़ का खतरनाक सियासी खेल