तेतरिया। मनोज कुमार सिंह
पीपरा विधायक श्याम बाबू यादव व स्थानीय मुखिया पूनम देवी ने प्रखंड के कोठिया पंचायत में बाईस लाख की लागत से बनने वाले जिविका भवन और कचरा प्रसंस्करण इकाई भवन का शिलान्यास किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि कोठिया पंचायत विकास के पथ पर अग्रसर है। यहां मनरेगा योजना से करीब पन्द्रह लाख की लागत से जिविका भवन बन जाने से जिविका दीदी की एक ही छत के नीचे सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो जाएगी। वही लोहिया स्वच्छता मिशन से कचरा प्रबंधन युनिट के निर्माण से गीला और सुखा कचरा घर घर से इकट्ठा कर यहा संग्रह किया जायेगा।
तथा उससे वार्मिंग कम्पोस्ट खाद तैयार कर किसानों को सस्ते दर पर मिलेगा।पी ओ संजय कुमार सिंह ने भी कहा कि यह जिविका भवन प्रखंड क्षेत्र में बनने वाला पहला भवन है। सभी पंचायत में इस तरह के बनाए जाएंगे। दोनों योजना को दो माह में पुरा कर लिया जाएगा। मौके पर मुखिया पुनम देवी, डाक्टर शम्भू प्रसाद, नवल किशोर सहनी,विजय कुमार, मुकेश कुमार,उमेश कुमार, शिव बालक सहनी,अजय उपाध्याय,पी ओ संजय कुमार सिंह,जेई परविंदर सिंह, हरेंद्र कुमार, धनंजय कुमार,चौठी सहनी, बनारसी सहनी, सहित अन्य लोग मौजूद थे।