मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के निर्देश के आलोक में 27 फरवरी को समाहरणालय मोतिहारी स्थित डॉ राधाकृष्णन भवन के सभागार में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया है। इस अदालत के लिए वरीय कोषागार पदाधिकारी विजय कुमार सिंह को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी (डीडीओ) पूर्वी चंपारण जिला को निर्देश दिया गया है कि उक्त निर्धारित तिथि को पेंशन अदालत में अपने कार्यालय के सेवानिवृत कर्मचारियों की सूची जिनके पेंशन मामले कार्यालय या राज्य सरकार के कार्यालय द्वारा अंतिम रूप नहीं दिए गए हैं, के साथ अदालत में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। सभी पेंशन प्रदायी बैंक पूर्वी चंपारण जिला को निर्देश दिया गया है कि अपने प्रतिनिधि (पेंशन से संबंधित पदाधिकारी) को पेंशन भोगियों की सूची और पेंशन भुगतान आदेशों (पीपीओ) के साथ जिस पेंशन प्राधिकार पत्र पर पेंशनरों का भुगतान नहीं किया गया है, के कारण सहित विवरणी के साथ पेंशन अदालत में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।