मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
महाशिवरात्रि पर्व को लेकर आयोजित केसरिया व बीजधरी थाना ने संयुक्त बैठक की। बैठक में चकिया एसडीओ शिवानी शुभम ने कहा कि हर हाल में महाशिवरात्रि महोत्सव शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं। आयोजन समिति यह सुनिश्चित करे कि आयोजन के दौरान डीजे नहीं बजेगा। केशरनाथ मंदिर परिसर से लेकर शोभायात्रा वाले मार्ग में पर्याप्त संख्या में स्वयंसेवक की तैनाती करें। सहयोग के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। मंदिर परिसर में प्रवेश व निकास के लिए अलग-अलग द्वार बनाएं। बैरिकेडिंग करें ताकि लोग कतारबद्ध होकर पूजा-अर्चना कर सकें। उन्होंने कहा कि शोभा यात्रा निर्धारित रूटचार्ट के अनुसार निकालें। वहीं डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि आयोजन के दौरान विधि-व्यवस्था का ध्यान रखें।
पुलिस प्रशासन विधि-व्यवस्था को लेकर हर तरह से सहयोग करने को तैयार है। आयोजन स्थल केशरनाथ महादेव मंदिर व इसके आसपास के क्षेत्रों में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। उन्होंने किसी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की। महाशिवरात्रि महोत्सव आयोजन समिति से जुड़े लोगों ने आयोजन से संबंधित आवश्यक जानकारी दी। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष उदय कुमार ने की। बैठक में अंचलाधिकारी पूनम मिश्रा, पुलिस निरीक्षक मुनीर आलम, बिजधरी थानाध्यक्ष राजीव कुमार के अलावा लोजपा (आर) नेता अभय कुमार सिंह, भाजपा नेता शम्भू महतो, कांग्रेस पार्टी के नेता प्रफुल्ल कुंवर, विश्वनाथ सिंह, रंजन सिंह, महाशिवरात्रि आयोजन समिति के विशुराज सिंह, छोटू सिंह, गुंजन सिंह, चुन्नू सिंह, नेजाम खान, हातिम खान सहित अन्य मौजूद थे।