मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी बापूधाम रेलवे स्टेशन पर आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर बिहार में रहने वाले लोगों को भारतीय रेल सौगात दे रही है। भारतीय रेल ने उत्तर-भारत के लोगों का दक्षिण-भारत के ऐतिहासिक धरोहरों के दर्शन व पूजन के साथ उनके रहने, खाने ,ठहरने और घूमने का सारा जिम्मा अपने हांथो में लिया है। यहां के लोगों को दक्षिण-भारत की यात्रा करवाने का जिम्मा खुद से ले रही है।
भारतीय रेलवे की शाखा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पाेरेशन लिमिटेड की क्षेत्रीय कार्यालय पटना से पहली बार श्देखो अपना देशश् के तहत श्भारत गौरव यात्राश् की शुरुआत चंपारण से करने जा रही है। भारत ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेलवे रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33 प्रतिशत के रियायत प्रदान कर रही है।
यह ट्रेन दिनांक 22/07/2023 को बेतिया से खुलेगी जो कि सुगौली, रामगढ़वा, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर,पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, क्यूल झाझा जसीडीह मधुपुर जामताड़ा चितरंजन आसनसोल आद्रा एवं हीजली स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी और दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों जैसे तिरूपति श्री बालाजी दर्शन, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम का दर्शन कराते हुए 18/08/2023 को वापस लौटेगी।
क्षेत्रीय प्रबंधक ने दी जानकारी
आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि भारतीय रेल द्वारा संचालित भारत गौरव ट्रेन में पहली बार दो श्रेणी रखी गई है। स्लीपर क्लास में यात्रा करने पर शुल्क 19620 रुपए प्रति व्यक्ति रखा गया है। 03 एसी में यात्रा करने का शुल्क 32075 रुपए प्रति व्यक्ति रखा गया है। श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल में यात्री विश्राम की सुविधा है। ट्रेन में कुल 550 सीटें हैं जिनकी बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं। साथ ही सभी यात्रियों के लिए शुद्ध शाकाहारी भोजन सुबह दोपहर और रात का भोजन के साथ साथ सुबह प्रत्येक दिन 2 बोतल पानी भी दिया जाएगा, इसके अलावा यात्रियों के रहने के लिए होटल का प्रबंध भी आईआरसीटीसी ही करवाए गी, लोगो को कोई असुविधा न हो इसके लिए रेलवे ने इस ट्रेन में सुरक्षा गार्ड ,सफाई कर्मी व डॉक्टर की व्यवस्था की गई है।