मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी ग्राम पंचायत राज गोढवा में वर्ष 2005से 2020 तक पदस्थापित पंचायत सचिव में पूर्ण प्रभार नहीं देनेवाले पंचायत सचिव पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जिला पंचायत राज पदाधिकारी पूर्वी चंपारण ने दिया है। विदित हो कि ग्राम पंचायत राज गोढवा के मुखिया राजू बैठा ने एकलिखित आवेदन जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण को देकर जांच कर पूर्ण प्रभार नहीं देनेवाले पंचायत सचिव पर प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया था।
जिसके आलोक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी पूर्वी चंपारण ने उसकी जांच प्रखंड विकास पदाधिकारी मोतिहारी को दी प्रखंड विकास पदाधिकारी मोतिहारी ने पांच सदस्यीय कमिटी बनाकर जांच किया और जांच रिपोर्ट जिला पंचायत राज पदाधिकारी पूर्वी चंपारण को भेजा, जिसके आलोक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी पूर्वी चंपारण ने सभी पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण की मांग की, परन्तु इनलोगो ने कोई जवाब दिया। अंत में जिला पंचायत राज पदाधिकारी पूर्वी चंपारण ने प्रखंड विकास पदाधिकारी मोतिहारी एवं पंचायत राज पदाधिकारी पूर्वी चंपारण को पत्र भेजकर पूर्ण प्रभार नहीं देनेवाले पंचायत सचिव पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। मुखिया राजू बैठा ने बताया कि महेश राम, राजेंद्र चौधरी, फ़ैयाज अहमद खा, राजेंद्र चौधरी, श्यामा बैठा, आशुतोष कुमार सहित कई पंचायत सचिव का प्रभार आदान प्रदान से संबंधित रिकॉर्ड नहीं है। मुखिया राजू बैठा ने बताया कि करीब 300फाइलें गायब हैं, जिसमंे, शिक्षा मित्र, शिक्षक नियोजन, लोक शिक्षक नियोजन, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका नियोजन, आशा नियोजन, सोलर लाइट, चापकल अधिष्ठान सहित कई महत्वपूर्ण फाइल गायब हैं। जिसके आलोक में आज दो साल बाद प्राथमिकी का आदेश हुआ है। इन फाइल के मिलने के बाद बहुत सारी गड़बड़ियां सामने आने की आशंका है। जिस कारण फाइल को गायब कर दिया गया है।