Home न्यूज पकड़ीदयाल पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश विगु को दबोचा, इतने...

पकड़ीदयाल पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश विगु को दबोचा, इतने मामलों में थी तलाश

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पकड़ीदयाल पुलिस ने छापेमारी कर 25 हजार के इनामी बदमाश विगु कुमार उर्फ विगु राय को धर दबोचा। बता दें कि गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी दुर्गा शक्ति के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया, जिसने उक्त अपराधी को मधुबनी घाट पुलिस के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये बदमाश पर 25 हजार का इनाम था। उस पर एससी-एसटी एक्ट के अलावा चोरी, उत्पाद व हत्या के प्रयास के मुकदमे भी दर्ज हैं, इस मामले में पुलिस को उसकी तलाश थी। इस बीच गुप्त सूचना मिली कि विगु साह मधुबनी घाट पुल के पास देखा गया है।

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गठित दल ने उसे उक्त जगह से गिरफ्तार कर लिया। जिसे प्रारंभिक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बिगु थाना क्षेत्र के डुमरवाना गांव का निवासी है। छापेमारी दल में डीएसपी दुर्गाशक्ति के अलावा पुअनि शकुंतला कुमारी, चंदन कुमार व सशस़्त्र बल शामिल थे।

Previous articleमुफस्सिल पुलिस को बड़ी सफलता, डकैती कांड में वांछित कुख्यात बादल को दबोचा, इन मामलों में थी तलाश
Next articleआधी रात को अचानक छतौनी थाना पहुंचे एसपी, हैरान रह गये पुलिसकर्मी